लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा राज्य में कराए गए कार्यों का बुधवार को जिक्र किया।
उन्होंने कहा, देश की रक्षा के लिए भी ठोस रास्ता तैयार किया गया था। सपा अध्यक्ष यादव ने अपनी सरकार के दौरान बनाए गए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जेट विमान के उतरने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, जी नहीं, आप को गलतफहमी है। यह लखनऊ के डिफेंस एक्सपो का मंजर नहीं है बल्कि उस दिन का नजारा है जिस दिन समाजवादी सरकार ने अपने दूरदर्शी काम से जनता के लिए परिवहन की बेहतरीन सुविधा दी थी और साथ-साथ देश की रक्षा के लिए भी ठोस रास्ता तैयार किया था।
जी नहीं! आप को ग़लतफ़हमी है.
ये लखनऊ के डिफ़ेन्स एक्स्पो का मंज़र नहीं है बल्कि उस दिन का नज़ारा है जिस दिन समाजवादी सरकार ने अपने दूरदर्शी काम से जनता के लिए परिवहन की बेहतरीन सुविधा दी थी और साथ-साथ देश की रक्षा के लिए भी ठोस रास्ता तैयार किया था. pic.twitter.com/MjFTnh3Kku
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2020
अखिलेश सरकार में गोमती रिवर फ्रंट का भी निर्माण किया गया था। उन्होंने मंगलवार को रिवर फ्रंट का एक फोटो डालते हुए कहा था कि, ये परदेस नहीं लखनऊ है। ये है समाजवादी सरकार के समय बना गोमती रिवर फ्रंट । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां रक्षा प्रदर्शनी (डिफेंस एक्सपो)-2020 का उद्घाटन किया है।