अजमेर के होटल खादिम का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा

जयपुर। राजस्थान सरकार ने अजमेर में राज्य पर्यटन निगम के प्रसिद्ध होटल खादिम का नाम बदलकर अजयमेरू रख दिया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों के बाद सोमवार को यह आदेश जारी किया। अजमेर के रहने वाले वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर सीट से विधायक हैं।

अजमेर को ऐतिहासिक रूप से अजयमेरू नाम से जाना जाता था और प्राचीन भारतीय शास्त्रों और ऐतिहासिक ग्रंथों में इस नाम का इस्तेमाल किया गया है। अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए प्रसिद्ध है और खादिम नाम इसी से जुड़ा है। दरगाह के मौलवियों को खादिम कहा जाता है। अधिकारियों ने बताया कि देवनानी ने इससे पहले आरटीडीसी को जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित होटल का नाम बदलने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि होटल का नाम अजमेर के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास, विरासत और पहचान को प्रतिबिंबित करना चाहिए। यह होटल पर्यटकों, अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

अधिकारियों के अनुसार, देवनानी ने अजमेर स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर हिंदू दार्शनिक स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर रखने का भी सुझाव दिया है। आरटीडीसी की एमडी सुषमा अरोड़ा ने निगम के निदेशक मंडल की बैठक करने के बाद होटल खादिम का नाम बदलकर अजयमेरु रखने का आदेश दिया था। अजयमेरु नाम का संबंध 7वीं शताब्दी से है, जब महाराजा अजयराज चौहान ने इस शहर की स्थापना की थी। इतिहासकारों के अनुसार, इस नाम का इस्तेमाल प्राचीन ऐतिहासिक अभिलेखों और भौगोलिक संदर्भों में भी किया गया है।

यह भी पढ़े : सर्दियों में मूली के पत्ते का करें सेवन, होंगी कई स्वास्थ्य लाभ, आइये जानें

RELATED ARTICLES

महाकुम्भ : पूर्वाेत्तर से 20 से अधिक संत महाकुम्भ में पहली बार करेंगे अमृत स्नान

महाकुंभ नगर. महाकुंभ में पहली बार पूर्वाेत्तर का शिविर लगाया गया है जिससे बड़ी संख्या में पूर्वाेत्तर के श्रद्धालु महाकुंभ का हिस्सा बन रहे...

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोग कर सकते हैं संगम में स्नान

महाकुंभ नगर. महाकुंभ 2025 में पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं तथा बुधवार...

रायबरेली : SUV और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में चार लोगों की मौत, महाकुम्भ जा रहे थे सभी

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बदोखर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक एसयूवी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार...

Latest Articles