नयी दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली की संकाय संघ के सदस्य हृदय रोग सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) के प्रमुख को हटाए जाने के विरोध में शनिवार को संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं होंगे।
संकाय संघ के सदस्यों का आरोप है कि सीटीवीएस के प्रमुख को एक नर्स द्वारा उत्पीड़न की शिकायत के बाद उचित प्रक्रिया के बिना “अवैध रूप से” पद से हटा दिया गया।
इसने तीसरी बार दीक्षांत समारोह के एम्स परिसर के बाहर आयोजित किये जाने पर भी चिंता व्यक्त की।
एम्स फैकल्टी एसोसिएशन (एफएआईएमएस) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि संकाय सदस्य कल अपराह्न एक बजे से एम्स के जेएलएन सभागार के सामने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
एम्स-दिल्ली ने यौन शोषण के आरोपों के चलते डॉ. ए .के बिसोई को हृदय रोग सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) विभाग के प्रमुख के पद से हटा दिया था। एक महिला नर्स द्वारा डॉ. बिसोई के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की जांच लंबित है।





