कानपुर के बाद अजमेर में मालगाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक पर रखे थे सीमेंट के दो ब्लॉक

जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर सीमेंट के ब्लॉक डालकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी सीमेंट के इन ब्लॉक से टकरा गई। हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, कुछ बदमाशों ने रविवार को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ। यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच हुई। फ्रेट कॉरिडोर के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

कॉरिडोर कंपनी डीएफसीसी के उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) चित्रेश जोशी ने कहा, घटना रविवार रात को हुई, जब ट्रेन सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई। ट्रेन के गार्ड ने नियंत्रण कक्ष को सूचना दी जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे वहां सीमेंट के ब्लॉक मिले।

उन्होंने कहा कि इस घटना से रेलगाडियों की आवाजाही में कोई बाधा नहीं आई। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी कॉरिडोर में इस तरह की यह पहली घटना है। यह घटना कानपुर में भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश के एक दिन बाद हुई है। कुछ दिन पहले राजस्थान के पाली जिले में भी अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी।

RELATED ARTICLES

युवती की आत्महत्या के बाद सहेली ने भी की खुदकुशी, जानिए क्या थी वजह

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जारी गांव में शुक्रवार को एक युवती ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और...

पुरुषों को परेशान करने के लिए हो रहे रेप संबंधी कानून का गलत इस्तेमाल, इस मामले पर हाईकोर्ट ने की टिप्पणी

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करते हुए कहा है कि बलात्कार महिलाओं के विरुद्ध सबसे जघन्य...

एएसआई ने किया संभल के कल्कि विष्णु मंदिर में सर्वेक्षण

संभल। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम ने शनिवार को यहां कल्कि विष्णु मंदिर परिसर में एक पुराने कुएं का निरीक्षण किया। इससे...

Latest Articles