नई दिल्ली। टॉलीवुड के फेमस कपल सामंथा और नागा चैतन्य के अलगाव की खबरों की पुष्टि के बाद उनके फैन्स खासा आहत हैं. वो भी ये खबर तब आयी है जब उनकी चौथी वेडिंग एनवर्सिरी एकदम पास है. चार साल की ये शादी इस तरह टूटेगी किसी ने सोचा भी नहीं था. शायद सामंथा ने भी नहीं सोचा था वरना वे यहां तक प्लान न करती कि जब उनका बच्चा होगा तो वे क्या करेंगी।
पिछले दिनों दोनों के अलगाव की खबरों के बीच सामंथा और नागा दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी और बताया कि उन्होंने मूव ऑन करने का यानी अलग होने का फैसला किया है. सामंथा और नागा की ड्रीम वेडिंग सच में किसी ड्रीम जैसी थी. गोआ में हुई शादी की रौनक लोग सालों नहीं भूल पाएंगे.
अलगाव से कुछ साल पहले की बात है जब सामंथा ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ‘ जब मेरा बच्चा होगा तो वही मेरा यूनिवर्स होगा. मेरे मन में वर्किंग मदर्स के लिए बहुत इज्जत है. मेरा बचपन बहुत अच्छा नहीं था. आप जितने भी ऐसे लोगों से मिलेंगे जिनका बचपन सुख से या खुशी से नहीं बीता होगा, वे सब पहली बात यही कहेंगे कि वे अपने बच्चे को वो सब देना चाहते हैं जो उन्हें नहीं मिला. मैं भी वहीं अटकी हूं. इसलिए मैं सोचती हूं कि बच्चा होने के कुछ सालों तक मैं कहीं भी नहीं रहूंगी और मेरा बच्चा ही मेरे लिए सबकुछ होगा’. हालांकि सामंथा का ये सपना अधूरा ही रह गया