डॉक्टरों की हड़ताल से सफदरजंग अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित

नई दिल्ली। सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने आए दिल्ली पुलिस के एक हेडकांस्टेबल के बेटे द्वारा एक रेजीडेंट डॉक्टर से मारपीट किए जाने से नाराज डॉक्टरों ने रविवार को काम नहीं किया जिससे अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं प्रभावित रहीं।

सफदरजंग पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल

पुलिस के मुताबिक, सफदरजंग पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद के बेटे अक्षय (24) को रविवार की सुबह पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अक्षय और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के बीच पहले इलाज न करने को लेकर बहस हो गई। उन्होंने कहा कि इससे नाराज अक्षय ने डॉक्टर को घूंसा मार दिया जिससे उसके नाक पर चोट लगी। घटना के फौरन बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के एक सदस्य ने कहा कि आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज का दर्द कम करने की कोशिश की लेकिन उसको फायदा नहीं हुआ।

एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा

एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ड्यूटी पर तैनात रेजिडेंट डॉक्टर जब मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए फॉर्म भर रहा था तभी अक्षय ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हमले में बेहोश हो गया और उसकी नाक टूट गई। उन्होंने कहा, रेजिडेंट डॉक्टर अभी निगरानी में हैं। हमनें मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि हेड कांस्टेबल विजय और घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल को डिस्ट्रिक लाइन्स स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के विरोध में डॉक्टर काम से दूर रहे और इस वजह से मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

RELATED ARTICLES

मंत्रिमंडल ने नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी...

40 प्रतिशत की विकलांगता नहीं बनेगी मेडिकल शिक्षा में अड़चन, जानें क्या रहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि केवल 40 प्रतिशत दिव्यांगता के लिए किसी व्यक्ति को मेडिकल की पढ़ाई करने से रोका नहीं...

हाथरस में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में 16 यात्रियों की मौत, 18 अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक वैन को पीछे से एक बस ने टक्कर मार...

Latest Articles