अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर, आवश्यक दवाएं सहित अन्य प्रबंध करने को कहा गया है
शिमला। देशभर में कोरोना के मामले आने के बाद प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। मेडिकल कॉलेज सहित जिला अस्पतालों को निकट भविष्य में कोविड-19 के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा के किसी भी मामले को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसके लिए कड़ी निगरानी के साथ आवश्यकता के तहत टेस्टिंग को भी कहा गया है। अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, पीएसए संयंत्र, एंटीबायोटिक्स, आवश्यक दवाएं सहित अन्य प्रबंध करने को कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) मामलों की जानकारी देने को कहा गया है। इन्फ्लूएंजा और कोरोना के पुष्ट मामलों के लिए एल फॉर्म उपयोग कर रिपोर्ट करना होगा।