अभिनेता फराज खान का 46 की उम्र में निधन

मुंबई। बॉलीवुड में नब्बे के दशक की फरेब और मेहंदी जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता फराज खान का 46 वर्ष की आयु में बुधवार को बेंगलुरु में निधन हो गया। अभिनेत्री उवं फिल्मकार पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर खान के निधन की जानकारी दी।

भट्ट ने कहा, भारी मन से कहना पड़ रहा है कि फराज खान का निधन हो गया है। आप सभी के द्वारा दी गई सहायता और शुभकामनाओं के लिए आभार। कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। उनके जाने से जो क्षति हुई है उसे कोई पूरा नहीं कर सकता।

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता युसूफ खान के बेटे फराज को कई बार दौरे आने के बाद पिछले महीने बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फराज के इलाज के लिए उनके रिश्तेदार फरहाद अबूशर और अहमद शमून ने धनराशि एकत्रित करने का अभियान चलाया था।

पूजा भट्ट ने पिछले महीने फराज के इलाज के लिए लोगों से वित्तीय मदद देने की अपील की थी। इसके बाद सलमान खान ने फराज की चिकित्सा में होने वाले खर्च का भुगतान किया था। फराज ने 1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म फरेब से बॉलीवुड में पदार्पण किया था।

RELATED ARTICLES

20 वर्षीय युवती के साथ दो दोस्तों ने कथित तौर पर किया बलात्कार

कोलकाता । कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में 20 वर्षीय युवती के साथ उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के एक...

मर्जी के खिलाफ शादी तय किए जाने का विरोध करने पर पिता ने गला घोंट कर दी बेटी की हत्या

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के खालापुर क्षेत्र में कथित तौर पर मर्जी के खिलाफ शादी तय करने का विरोध करने पर एक युवती...

पिछली सरकारों के शासन में युवाओं के सामने था पहचान का संकट : सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले राज्य के युवाओं...