बलरामपुर (उप्र)। बलरामपुर जिले में विदेश और दूसरे प्रदेशों से आए 6,650 लोगों को चिन्हित कर उन्हें पृथक करने की कार्वाई शुरू की गई है।
जिला अधिकारी (डीएम) करूणा करूणेश ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकने के लिए दूसरे प्रदेशों से बलरामपुर जिले में आए 6,137 व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पृथक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब से आए 125, ओमान से आए 99 और कतर से लौटे 42 लोगों समेत कुल 513 लोगों को भी पृथक किया गया है। सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और किसी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं। करुणेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पृथक रहने के दौरान बाहर नहीं निकलें।
अन्य लोगों से 2 मीटर की दूरी बनाए रखें और सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी के नियमों को पालन करके प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि बाहर से आने लोगों को देखते हुए जिले में दो कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है ताकि कोई भी सूचना दे सके।