मुंबई। अबूंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रचित, मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन ने अपनी आन-स्क्रीन डिजिटल शुरूआत की थी। मयंक शर्मा द्वारा निर्मित और निर्देशित, मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में अमित साध और सैयामी खेर जैसे कलाकारों की टुकड़ी भी देखने को मिलेगी।
भारत में और 200 देशों और क्षेत्रों में प्रधान सदस्य 10 जुलाई 2020 से शुरू होने वाले शो को स्ट्रीम कर सकते हैं। अमेजॅन प्राइम वीडियो ने 10 जुलाई 2020 में एक शानदार तरीके से आल-न्यू अमेजॅन ओरिजिनल ब्रीद: इन टू द शैडोज सीरीज का अनावरण किया था। यह शो पहले ही दर्शकों की समीक्षाओं के आधार पर 8/10 की प्रभावशाली आईएमडीबी रेटिंग प्राप्त कर चुका है।
अपने दर्शकों को रोमांच के साथ बांधकर रखते हुए, 12-एपिसोड की यह श्रृंखला एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है। अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित, आल-न्यू साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर में बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिषेक बच्चन, अपना आन-स्क्रीन डिजिटल डेब्यू करते हुए, अपनी लापता बेटी की तलाश में एक पिता की भूमिका निभाते है।