-सीबीएसई दसवीं के परिणाम जारी
लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं का परिणाम बुधवार को जारी हो गया। इस बार शहर के होनहारों पर जमकर अंकों की बरसात हुई है। आरएलबी मेमोरियल स्कूल के अभिषेक कुमार यादव और एलपीएस साउथ सिटी शाखा की छात्रा यशस्वी चौधरी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ शहर में टॉप किया है।
आरएलबी के आयुष सिंह और लखनऊ पब्लिक कॉलेजेज की छात्रा सारा सिंह ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी शाखा की श्रद्धा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्रा दिव्या त्रिपाठी ने 98 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। इसी तरह रेड रोज स्कूल की समरिद्धि चौरसिया के 98 प्रतिशत अंक हासिल किये है।
आरएलबी स्कूल की काव्या सिंह व श्वेता अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। एसकेडी एकेडमी की विशाखा ने 97.8 प्रतिशत अंक पाए हैं। लखनऊ पब्लिक कॉलेज की आयुषी अवस्थी ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र आयशानी मिश्रा ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
लोयला इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा मैत्री सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अवध कॉलिजिएट के छात्रा तनिष्क मौर्या और पूजा त्रिपाठी ने 97 प्रतिशत अंक पाए हैं। एसकेडी एकेडमी की आकांक्षा पटेल ने 96.6 प्रतिशत और शचि ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किया।