ED ने AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान को धन शोधन मामले में किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी। बता दें की ईडी ने सुबह घर पर छापा मारा था। इस दौरान आप नेता से चार घंटे पूछताछ हुई। घर की तलाशी अभियान के बाद ईडी विधायक को अपने साथ लेकर गई। है। वहीं आप पार्टी का दावा है कि अमानतुल्लाह को हिरासत में लिया गया है। अपनी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने पहले ही एक्स पर पोस्ट साझा किया था।

सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह के ओखला स्थित घर पहुंची है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम आप विधायक के आवास पर तैनात हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में अमानतुल्लाह ने कहा, ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।

दिल्ली विधानसभा में ओखला का प्रतिनिधित्व करने वाले अमानतुल्लाह ने कहा, आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उसकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची। तानाशाह ने मुझे और अन्य आप नेताओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित आप के कई नेताओं ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जांच एजेंसियां उन लोगों को निशाना बना रही हैं, जो सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हैं।

एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अमानतुल्लाह ने यह भी कहा कि वह एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे सभी नोटिस का जवाब दे रहे हैं, लेकिन एक टीम तलाशी वारंट पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है। सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किया कि ईडी के लिए एकमात्र काम भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसका मनोबल तोड़ना है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है।

वहीं, संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी के पास अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।

RELATED ARTICLES

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशबरी, TRAI के नए नियम से इंटरनेट और SMS के लिए होगा अलग-अलग रिचार्ज

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल सेवा उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ नियमों में बड़ा बदलाव किया है। TRAI के निर्देशों के...

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 114वां स्थापना दिवस मनाया गया

लखनऊ। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, लखनऊ ने अपने 114 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया. सेन्ट्रल...

निर्वस्त्र कर पीटा और चेहरे पर किया पेशाब… आहत किशोर ने की ख़ुदकुशी

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में 17 वर्षीय एक किशोर ने दबंगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और उसके चेहरे...

Latest Articles