आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंदर सहरावत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए । पिछले एक हफ्ते से भी कम समय में भाजपा का दामन थामने वाले सहरावत आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायक हैं। आम आदमी पार्टी के गांधी नगर के विधायक अनिल वाजपेई पार्टी छोड़ कर पिछले शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए थे।

संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का दामन थामा

सहरावत विजवासन से विधायक हैं और उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का दामन थामा। इस दौरान भगवा पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं विजय गोयल एवं विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे । पार्टी में अपनी अनदेखी करने और अलग थलग किए जाने का आरोप लगाते हुए सहरावत ने कहा कि उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में भी नहीं बुलाया जाता था। सेना में कर्नल पद से अवकाश लेने वाले सहरावत ने कहा, पार्टी ने मेरा अपमान किया लेकिन मैने इसे सामान्य रूप से लिया और अपने इलाके के विकास के लिए काम करता रहा।

मेरे लोगों ने कहा कि हमने आपको चुना है

उन्होंने बताया, मेरे लोगों ने कहा कि हमने आपको चुना है कि आप हमारे लिए काम करो और आप छोडऩे के मेरे फैसले का समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिले सम्मान के कारण ही मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है। गोयल ने कहा कि भाजपा सहरावत को तब से पार्टी में लाना चाहती थी जब वह आम आदमी पार्टी में भी शामिल नहीं हुए थे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने सहरावत पर दबाव बनाने की शुरूआत की जब उन्हें पता चला कि वह आप के डूबते जहाज को छोड़ रहे हैं । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने दरवाजे उन सबों के लिए खुले रखे हैं जो आम आदमी पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

पिकअप ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 2 बच्चों समेत 5 की मौत

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया जिससे...

राहुल के परभणी दौरे से पहले मायावती ने कहा- कांग्रेस, भाजपा आदि की नीयत में खोट

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह...

दर्शकों का इंतजार खत्म, पाताल लोक 2 की रिलीज डेट का एलान

नयी दिल्ली। पाताल लोक का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीजन 17 जनवरी को ओटीटी मंच प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा। प्राइम वीडियो ने सोमवार को यह...

Latest Articles