नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र के जम्मू कश्मीर पर फैसले का समर्थन करती है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, हमें आशा है कि इससे राज्य में शांति आएगी और विकास होगा। केजरीवाल ने यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद के दोनों सदनों में बयान देने के कुछ समय बाद की। इसमें शाह ने बताया था कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर पर लागू नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी केंद्र के जम्मू कश्मीर को लेकर उठाए कदम का समर्थन करती है। आप पार्टी के राज्य सभा में तीन सदस्य- संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता तथा लोक सभा में एक सदस्य भगवंत सिंह मान हैं।