नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया ने दोनों कंपनियों के विलय के बाद आठ दूरसंचार सर्किलों में नेटवर्कों के एकीकरण का काम पूरा कर लिया है। इससे कंपनी की 4जी सेवाएं काफी बेहतर हुई हैं। दूरसंचार सेवा प्रदाता ने रविवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा
कंपनी ने बयान जारी कर कहा, वोडाफोन-आइडिया ने महज पांच महीने में अपने राष्ट्रव्यापी रेडियो नेटवर्क के एकीकरण का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बयान में कहा गया है, नेटवर्कों के एकीकरण के साथ पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, असम, पूर्वाेत्तर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (हैदराबाद को छोड़कर), जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक बेहतर 2जी, 3जी और 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर के विलय का काम 31 अगस्त, 2018 को पूरा हो गया था।