10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव षष्ठम् दिवस
लखनऊ। नाचेगा भारत, वॉयस आॅफ उत्तराखंड, झोड़ा-समूह लोक नृत्य, डांस उत्तराखंड डांस, (जिसमें गैर-उत्तराखंडी टीमें भी शामिल हैं) एवं छपेली फोक नृत्य आदि ने गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन पर सुरमई शाम सजाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। रू0 3.5 लाख की इनामी राशि वाले प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों के साथ दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर रही हैं, इन प्रतियोगिताओं को आकर्षक बनाने में महापरिषद के पूरन सिंह जीना एवं महेंद्र सिंह गैलाकोटी तथा इनकी सांस्कृतिक टीम ने प्रतियोगिताओं में कड़ी मेहनत की है। आज उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक श्री नीरज चुफाल की टीम ने भी जबरदस्त शमा बांधा और दर्शकों को बांधे रखा।
महोत्सव के छठे दिन हजारों की भीड़ ने महोत्सव का लुत्फ उठाया, लगता है इस भव्य कार्यक्रम हेतु थोड़ा बढ़ा स्थान होता तो और अच्छा होता। मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह कनवाल ने बताया कि यहां मिल रहे उत्पाद विशेष हैं, लोगों को चीजों की पहचान भी है। गहत की दाल पथरी के लिए रामबाण है, इसे पानी खूब उबाल के पका कर पानी पीने से पथरी टूट कर निकल जाती है, पुराने जमाने में इस दाल का पानी चट्टान तोड़ने के लिए भी प्रयोग किया जाता था। पत्थर जड़ी (पत्थर फोड़ जड़ी) का पानी उबालकर पीने से पथरी का इलाज होता है। काले (ब्लैक) भट्ट की दाल पीसकर चावल में पतली खिचड़ी (जोला) खाने से पीलिया सही होता है। पहाड़ का पिसा नमक (पहाड़ी पिसी नूण) स्वादिष्ट एवं गैस विकार को दूर करता है और पाचन क्रिया में सहायक है। भंगिरा बीज स्वादिष्ट नमक और चटनी पीसने के साथ पाचन गैस विकार में सहायक है। आज सायं मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के अनिल कुमार-महाप्रबन्धक, राजीव रावत-उप महाप्रबन्धक, गोपाल सिंह भण्डारी-सलाहकार-उत्तराखण्ड महापरिषद तथा विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक, भारतीय जीवन बीमा निगम, फूड मैन डा. विशाल सिंह-वरिष्ठ समाजसेवी एवं महापरिषद के पदाधिकारियों के साथ शाम को विधिवत दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। महापरिषद द्वारा अतिथियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।
आज दिन में दो बजे से स्वास्थ्य सम्बन्धी चर्चा हुई, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में सेवारत डा. पूर्णिमा, डा. अनीता नेगी, डा. स्वपना, डा. शिखा, व डा. रागिनी ने स्वास्थ्य सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दर्शको को दी। महिला शाखा द्वारा मातृ शक्ति की म्यूजिकल चेयर रेस तीन चक्र में करायी गयी जिसमें 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया, प्रथम चक्र में दीपा जोशी, द्वितीय चक्र में अलका सक्सेना तथा तृतीय चक्र में रागिनी कश्यप विजेता रही। आज बाल दिवस के अवसर पर पंडाल पर आये बच्चों ने मंच पर सुन्दर नृत्य किया। बच्चों को टाफियाँ वितरित की गयी। छोलिया नृत्य -उधांचल कला केन्द्र, अल्मोडा की टीम ने अपने नृत्य कौशल का सुंदर प्रदर्शन कर मन मोहा। नृत्य फ्रोलिक डांस एकेडमी एल्डिको सिटी आईआईएम द्वारा पल्लवी प्रजापति के नेतृत्व में नृत्य प्रस्तुति राम आयेंगे, देवी स्तुति तथा काली रक्तबीज की सुन्दर भक्तिभाव पूर्ण प्रस्तुतियाँ दी। सायं 5 बजे से आज की स्टार नाईट में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक श्री नीरज चुफाल (बंदे की बाना, म्यर झुमके रगो बक्सा में तथा मधु मधु है रे सरा पहाड़ा के मशहूर गायक) की टीम की प्रस्तुतियों से धमाल मचाया तथा दर्शकों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया। झोड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय राउण्ड में पहुँचे चार दलों की प्रस्तुति उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति विकासनगर नेतृत्व हेमा तिवारी, देवभूमि वृन्दावन जनसरोकार समिति पीजीआई वृन्दावन क्षेत्र-नेतृत्व प्रेम सिंह बिष्ट, बृह्मकमल सांस्कृृतिक एवं सामाजिक समिति इन्दिरानगर विस्तार नेतृत्य माया बिष्ट, सुगामऊ नेतृत्व सवीता बिष्ट। नाचेगा भारत द्वितीय राउण्ड में पहुँचे तीन दलों की प्रस्तुति – देवभूमि वृन्दावन जनसरोकार समिति पीजीआई वृन्दावन क्षेत्र- प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में, लीरिक एकेडमी आॅफ म्यूजिक- मनीद्य त्रिपाठी एवं अनीता सिंह के नेतृत्व में, नुपुर संस्था महानगर विभा नौटियाल के नेतृत्व में। डांस उत्तराखण्ड डांस सीजन-4 द्वितीय राउण्ड में पहुंचे चार दलों की प्रस्तुति-देवभूमि वृन्दावन जनसरोकार समिति पीजीआई वृन्दावन क्षेत्र- प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में, नया सवेरा फाउण्डेशन नीलमत्था-पिंकी नौटियाल के नेतृत्व में, यूथ सांस्कृतिक समिति, गोमती नगर-सार्थक रावत के नेतृत्व में, सृजन ग्रुप चिनहट- सुनीता रावत एवं राजेश्वरी रावत के नेतृत्व में। उपरोक्त तीनों प्रतियोगियों के सभी दलों के कलाकारों ने अपने नृत्य कौशल का खूबसूरत प्रदर्शन कर अगले राउंड में जगह बनाने की कोशिश की। संस्कृति विभाग, देहरादून उत्तराखण्ड के सहयोग से आए दल जय महासू विशू मेला जौनसार भाबर कला मंच के दल द्वारा श्रीमती दुर्गा देवी के नेतृत्व में देव वन्दना, परात नृत्य, एवं तांदी नृत्य से गजब ढाया तथा दर्शकों की तालियां बटोरी। संस्कृति विभाग, देहरादून उत्तराखण्ड के सहयोग से आये दलों की प्रस्तुतियां खूब सराही गई। कल दो बजे से कॉफव एकल/ समूह नृत्य प्रतियोगिता (05 वर्ष से अधिक सेमी फाइनल राउण्ड), छोलिया नृत्य उधांचल कला केन्द्र, अल्मोड़ा। 4 बजे से -राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कवियों द्वारा कवि सम्मेलन पूरन सिंह जीना के नेतृत्व में। हरितिमा पन्त के नेतृत्व में संगीत संस्कृति फाउण्डेशन के कलाकारों द्वारा झोड़ा नृत्य की प्रस्तुति। उत्तराखण्ड के लोकप्रिय गायक जितेन्द्र तोमिकियाल की स्टार नाईट, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज के दम पर अनेक उत्तराखण्डी गानों को नई ऊॅचाईयॉ दी-एवं साथियों की प्रस्तुति दिया। संस्कृति विभाग देहरादून उत्तराखण्ड के सहयोग से आये दल की प्रस्तुति, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से कलाकारों की प्रस्तुति दी। झोड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय राउण्ड में दलों की प्रस्तुति, नाचेगा भारत के तृतीय राउण्ड में दलों की प्रस्तुति, डांस उत्तराखण्ड डांस, सीजन-4 में तृतीय राउण्ड में दलों की प्रस्तुति दी। संस्कृति विभाग, देहरादून उत्तराखण्ड के सहयोग से जय महासू विषू मेला जौनसार भाबर कला मंच के दल द्वारा श्रीमती दुर्गा देबी के नेतृत्व में हारूल नृत्य, चाय नृत्य एवं झेंटा नृत्य प्रस्तुत किया।





