18 से 20 दिसम्बर तक चलेगा उत्सव
लखनऊ। संगीतज्ञ पंडित विष्णु नारायण भातखंडे की स्मृति में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से कलामंडपम में तीन दिवसीय संगीत उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। 18 से 20 दिसम्बर तक इस उत्सव में महान गायक, संगीतज्ञ और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी के मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इस वर्ष उत्सव को और भी खास बनाने के लिए ओपन माइक कार्यक्रम होगा।
उत्सव भारतीय संगीत और नृत्य की समृद्ध परंपरा को संरक्षित और बढ़ावा देने के साथ-साथ महान संगीतज्ञ पं. विष्णु नारायण भातखण्डे की स्मृति को जीवित रखने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित किया जाता है। यह आयोजन छात्रों और श्रोताओं के बीच कला और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा भी देता है। इस वर्ष उत्सव को और भी खास बनाने के लिए ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विश्वविद्यालय के छात्र विभिन्न विधाओं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह मंच छात्रों को अपनी कला को प्रस्तुत करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर देगा। इस आयोजन से छात्रों को गीत, संगीत और नृत्य की बारीकियों को सुनने और देखने का अवसर मिलेगा। साथ ही दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुतियों से सीखते हुए अपने कौशल को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलेगी। 18 दिसम्बर को दिग्गज शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पं. साजन मिश्रा के सुरों की मधुर धारा बहेगी। इस दौरान तबले पर राजेश मिश्रा, संजू (विष्णु) सहास और हारमोनियम पर धर्मनाथ मिश्र संगत देंगे। 19 दिसम्बर को भातखण्डे कृति गायन विभाग के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां होंगी। इसमें रोनू मजूमदार बांसुरी वादन और प्रिया वेंकटरमन और समूह द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी जाएगी। 20 दिसम्बर को ‘रामलला’ कथक नृत्य नाटिका विदुषी शमा भाटे के निर्देशन में होगी। साथ ही पद्मभूषण पं. अजय चक्रबर्ती की प्रस्तुति भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी। तबले पर कल्याण चक्रबर्ती और हारमोनियम पर ज्योर्तिमय बनर्जी की संगत रहेगी।