पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में मंगलवार को एक बड़ा कार बम धमाका हुआ। यह धमाका अर्धसैनिक सुरक्षा बलों (पैरामिलिट्री) के मुख्यालय के बाहर हुआ। अधिकारियों के अनुसार, इस विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट में क्वेटा शहर के लोगों के हवाले से बताया गया कि इस धमाके के आवाज कई मील तक सुनाई दी। बम धमाके के तुरंत बाद ही फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के सामने (धमाके वाली जगह) एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और बचावकर्मियों ने घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया।