उप्र में कोरोना के 76 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 1176

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 76 नए मामले सोमवार को सामने आए। अब राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1176 हो गई।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 1176 हो गई है। अब तक 129 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 1030 है।

उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 6 मौतें आगरा में हुई हैं। मेरठ में तीन, मुरादाबाद में दो तथा बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर कानपुर, लखनऊ और फिरोजाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रसाद ने बताया संक्रमित लोगों में 19.39 प्रतिशत मरीज 20 साल से कम उम्र के हैं। 48. 04 प्रतिशत मरीज 21 से 40 साल की उम्र में हैं। 24.06 मरीज 41 से 60 साल की उम्र में और 8.50 प्रतिशत मरीज 60 साल की ऊपर की उम्र के हैं।

RELATED ARTICLES

संसद गतिरोध और उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच राष्ट्रपति मुर्मू से मिले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। बैठक का विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हुआ...

दोबारा दहल उठा रूस, 6.7 तीव्रता के भूकंप से लोगों में फैली हदशत

एक बार फिर भूकंप के झटकों से रूस दहल उठा है। जर्मन जियोसाइंस रिसर्च सेंटर ने बताया कि रविवार यानी 3 अगस्त को रूस...

निर्वाचन आयोग अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है : पी. चिदंबरम

नयी दिल्ली । बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने...