Test Match : तीसरे दिन का खेल खत्म, रेड्डी के पहले टेस्ट शतक से भारत की उम्मीदें कायम, देखें स्कोर कार्ड

मेलबर्न। India vs Australia Test Cricket Match : टेस्ट क्रिकेट में शुरूआती कदम रखने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिये संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद शतक लगाकर आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को झटका दिया है। रेड्डी के नाबाद 105 रन की मदद से भारत ने बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त किये जाने तक नौ विकेट पर 358 रन बना लिये हैं। आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 रन से भारत अभी भी 116 रन पीछे है।

एमसीजी की सपाट पिच पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती देख अब टेस्ट बचाना भारत के लिये बहुत मुश्किल नहीं होना चाहिये। इस श्रृंखला में भारत की खोज रहे रेड्डी को इसका पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने जुझारूपन की मिसाल पेश करते हुए वॉशिंगटन सुंदर (162 गेंद में 50 रन) के साथ 127 रन की अहम साझेदारी की जो भारत के लिये निर्णायक मोड़ रही। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रेड्डी की पारी को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में से एक बताया। ज्षभ पंत के गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने के समय भारत का स्कोर छह विकेट पर 191 रन था।

आंध्र के युवा बल्लेबाज का स्कोर 99 रन था जब जसप्रीत बुमराह आउट हो गए। इस समय रेड्डी और आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज क्रीज पर थे। सिराज के आने पर दर्शकों ने फिर उनकी हूटिंग की लेकिन उन्होंने मेजबान कप्तान पैट कमिंस की तीन गेंद संभलकर खेली। हर गेंद के बाद रेड्डी और दीर्घा में बैठे उनके पिता के चेहरे के भाव बदल रहे थे लेकिन सिराज ने तीन गेंद संभलकर खेली और रेड्डी को वह पल दिया जिसका सपना वह हजारों बार देख चुके थे। स्कॉट बोलैंड को सीधे चौका लगाकर रेड्डी ने अपना शतक पूरा किया और घुटने के बल बैठकर बल्ले पर हेलमेट रखकर भारतीय डगआउट के प्रति आभार व्यक्त किया। भारतीय खिलाडÞियों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

एक दशक पहले जब रेड्डी के पिता मुथियाला ने अपनी नौकरी छोड़कर साहूकारी का काम शुरू किया और नुकसान उठाया तो परिवार ने उन्हें अपने बेटे के सपनों को पर नहीं देने की सलाह दी लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। सीमारेखा के पास बैठे रेड्डी के पिता अपने आंसू नहीं रोक सके जब उनके बेटे ने शतक पूरा किया। उन्हें वह दिन याद आ गया होगा जब उनके बेटे को 2017 में बीसीसीआई से सर्वश्रेष्ठ अंडर 16 क्रिकेटर का पुरस्कार मिला था। उस समय रेड्डी ने अपने आदर्श क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का के साथ सेल्फी ली थी। अपनी पारी में रेड्डी ने दस चौके और एक छक्का लगाया।

सुबह के सत्र में जहां ज्षभ पंत का गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाना भारत को भारी पड़ा वहीं दूसरे सत्र में रेड्डी ने जबर्दस्त संयम का प्रदर्शन किया। भारत ने पहले सत्र में 80 रन बनाये। पंत 37 गेंद में 28 रन बनाकर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। एमसीजी पर तीसरा दिन बल्लेबाजी के लिये शानदार था चूंकि घास हट चुकी थी और कूकाबूरा से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी। पंत अगर टिककर खेलते तो बड़ी पारी खेल सकते थे। रविंद्र जडेजा (51 गेंद में 17 रन) और पंत ने दिन की अच्छी शुरूआत की। पंत ने कुछ चौके भी लगाये लेकिन लांग लेग पर गैर जरूरी रिवर्स लैप पुल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया।

स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब उन्होंने पहली बार यह शॉट खेलने का प्रयास किया तो गेंद नाभि के पास लगी और वह दर्द में दिखे। वह उठे और उन्हें समझ में नहीं आया कि पैट कमिंस ने डीप फाइन लेग और डीप थर्डमैन पर फील्डर लगा दिया है ताकि रिवर्स और रिवर्स लैप शॉट रोक सके। पंत ने फिर वही शॉट खेला और अतिरिक्त उछाल के कारण गेंद सीधे थर्डमैन पर फील्डर के हाथ में गई। इसके बाद रेड्डी ने संभलकर खेला और कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये। इस बीच जडेजा को नाथन लियोन ने पगबाधा आउट कर दिया।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार का स्कोर कार्ड

आस्ट्रेलिया : 474 रन
भारत पहली पारी :

  • यशस्वी जायसवाल रन आउट 82
  • रोहित शर्मा का बोलैंड बो कमिंस 3
  • केएल राहुल बो कमिंस 24
  • विराट कोहली का कैरी बो बोलैंड 36
  • आकाश दीप का लियोन बो बोलैंड 0
  • ज्षभ पंत का लियोन बो बोलैंड 28
  • रविंद्र जडेजा पगबाधा बो लियोन 17
  • नीतिश कुमार रेड्डी नाबाद 105
  • वॉशिंगटन सुंदर का स्मिथ बो लियोन 50
  • जसप्रीत बुमराह का ख्वाजा को कमिंस 0
  • मोहम्मद सिराज नाबाद 2
  • अतिरिक्त : 11 रन
  • योग : 116 ओवर में नौ विकेट पर 358 रन
  • विकेट पतन :1-8, 2-51, 3-153, 4-154, 5-159, 6-191, 7-221, 8-348, 9-350

    गेंदबाजी :
  • स्टार्क 25 . 2 . 86 . 0
  • कमिंस 27 . 6 . 86 . 3
  • बोलैंड 27 . 7 . 57 . 3
  • लियोन 27 . 4 . 88 . 2
  • मार्श 7 .। . 28 . 0
  • हेड 3 . 0 . 11 . 0

RELATED ARTICLES

दिवार फांदकर घर में घुसा युवक, महिला को राइफल दिखाकर किया रेप

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले के कांट थाना इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर राइफल दिखाकर दलित महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस...

रिलायंस इंडस्ट्री ने ख़रीदा कर्किनोस हेल्थकेयर, इतने करोड़ रूपये में हुई डील

नयी दिल्ली। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्रौद्योगिकी आधारित स्वास्थ्य देखभाल मंच कर्किनोस का 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।...

Mahakumbh 2025 : आकाश में दिखेगा अद्भुत नजारा… पहली बार ड्रोन शो में होगा पौराणिक कथा का प्रदर्शन

महाकुम्भ नगर. प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई नये और अनोखे अनुभव प्राप्त...

Latest Articles