जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है। इस बीमारी से राज्य में पांच और मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक 1000 से अधिक लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाए गए हैं।
जोधपुर व उदयपुर में दो..दो तथा बाड़मेर में एक व्यक्ति की मौत हुई
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू से जोधपुर व उदयपुर में दो..दो तथा बाड़मेर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 48 पर पहुंच गई है। प्रवक्ता के अनुसार इस साल 19 जनवरी तक कुल 5061 रोगियों के नमूने लिए गए हैं जिनमें से 1173 नमूने पाजिटिव पाए गए हैं।