नई दिल्ली। करण जौहर और हंसल मेहता जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने समलैंगिक लोगों के सहमति से यौन संबंध बनाने को अपराध के दायरे से बाहर रखने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए इसे समान अधिकारों के लिए ऐतिहासिक जीत और देश के लिए गौरव का क्षण बताया। उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्ईय संविधान पीठ ने गुरूवार को एकमत से 158 साल पुरानी भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के उस हिस्से को निरस्त कर दिया जिसके तहत परस्पर सहमति से अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध था। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामचंद्र सिरस के जीवन से प्रेरित होकर अलीगढ़ फिल्म बनाने वाले निर्देशक हंसल मेहता ने इस फैसले को नई शुरुआत बताया।
#धारा 377: SC ने सहमति से समलैंगिक यौन रिश्तों को अपराध के दायरे से किया बाहर
https://twitter.com/karanjohar/status/1037587979265564672
उन्होंने ट्विटर पर लिखा
उन्हें समलैंगिक होने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक नई शुरुआत। कानून ने अपना काम किया। उच्चतम न्यायालय ने वह किया जो संसद नहीं कर पाई। अब समय आ गया है कि रवैया बदला लाए। चलिए खुश हों लेकिन साथ ही दिखे भी। यह एक नई शुरुआत है। धारा 377 फैसला। फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी इस फैसले की प्रशंसा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ऐतिहासिक फैसला। आज बहुत गौरवान्वित हूं। समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर रखना और धारा 377 रद्द करना मानवता तथा समान अधिकारों के लिए महत्वपूर्ण है।
Sanity prevails for once we can believe we have some sensible decision makers and lawmaker s available to this generation. #Section377 gone with the wind.
— arjunk26 (@arjunk26) September 6, 2018
देश को अपनी ऑक्सीजन वापस मिल गई। अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा, विवेक की एक बार फिर जीत हुई। हम विश्वास कर सकते हैं कि हमारे पास इस पीढ़ी के लिए निर्णय लेने वाले कुछ समझदार लोग और सांसद हैं।
This is the india I want to live in. Not one filled with hate, bigotry,sexism homophobia and intolerance. THIS is the India I love. 🇮🇳 🌈
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 6, 2018
अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के लिए उनकी आंखों में खुशी के आंसू हैं। उन्होंने कहा, एक दिन कोई लेबल नहीं होगा और हम सभी आदर्श समाज में रहेंगे। अलीगढ़ के पटकथा लेखक अपूर्व असरानी ने कहा कि इस समुदाय को आजादी पाने के लिए 71 साल लगे लेकिन उनकी आवाज दबाई नहीं जा सकी।
Congratulations to all the activists and petitioners on #SupremeCourt judgement scrapping #Section377 Your perseverance just made #India a freer place for everyone ! #LoveIsLove #Pride #377Verdict #377Scrapped Three cheers for the #SupremeCourt pic.twitter.com/grA64TTB3w
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 6, 2018
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि लोकप्रिय नैतिकता संवैधानिक अधिकारों को नहीं कुचल सकती। उन्होंने कहा, शुक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत के नागरिक सुन रहे हैं। बहुमतवादी विचार और लोकप्रिय नैतिकता संवैधानिक अधिकार तय नहीं कर सकते।
RIP #Section377. Happy birthday 2018 !! Equal love. Equal lives. Proud Indian today. ♥️🌈🇮🇳
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) September 6, 2018
हमें पूर्वाग्रहों को खत्म करना, सभी तरह के लोगों को गले लगाना और समान अधिकार सुनिश्चित करने होंगे। अभिनेत्री निमरत कौर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, अलविदा धारा 377। जन्मदिन मुबारक 2018। समान प्रेम। समान जिंदगियां। आज गौरवान्वित भारतीय हूं।
Bye bye 377. Thank you #SupremeCourt #abouttime #nomorediscrimination #loveislove @MardOfficial
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 6, 2018
फरहान अख्तर ने कहा कि यह फैसला समय की मांग है। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी धारा 377 को खत्म करने का जश्न मनाया। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने लिखा, आज बहुत खुश हूं।