back to top

यूपी में एक दिन में मिले 3490 नये मरीज, अब तक 74473 कोरोना संक्रमित

  • लखनऊ में 247 की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बदस्तूर जारी है। मंगलवार को प्रदेश में एक बार फिर 3,490 लोग पॉजिटिव टेस्ट हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक मिले कुल संक्रमितों का आंकड़ा 74,473 हो गया है। प्रदेश में महामारी से 41 लोगों की मौत हो गयी है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 6-6 मरीजों की मौत वाराणसी और बरेली में हुई है।

इसके अलावा कानपुर नगर में 5, प्रयागराज, मुरादाबाद, हरदोई, बस्ती में 2-2, झांसी, गोरखपुर, संभल, सहारनपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव, मैनपुरी, सुल्तानपुर, फरुर्खाबाद, बलरामपुर और आंबेडकर नगर में 1-1 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। प्रदेश में अब तक महामारी से 1,497 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी लखनऊ में अब संक्रमण की रफ़्तार आहिस्ता-आहिस्ता कम हो रही है। मंगलवार को लखनऊ में 247 नये मामले मिले हैं, तीन की मौत हो गयी है।

लखनऊ में अब तक संक्रमण से 83 लोगों की मौत

मरने वालों में बस्ती के दो एक 62 वर्षीय और एक 40 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। जबकि गोरखपुर की एक 50 वर्षीय महिला की भी कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी है। लखनऊ में अब तक संक्रमण से 83 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा 3,716 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां संक्रमण के मरीज न मिले हों।

मंगलवार को सबसे ज्यादा 335 नये मामले बरेली में मिले हैं। वहां के अलावा कानपुर नगर में 268, जौनपुर में 191, वाराणसी में 138, प्रयागराज में 125, गौतम बुद्ध नगर में 114, मुरादाबाद में 109, लखीमपुर खीरी में 101, गोरखपुर में 94, गाजियाबाद में 83, झांसी में 81, देवरिया में 76, सीतापुर में 75, चंदौली में 70, अमरोहा में 64, गोंडा में 53 और अयोध्या में 52 नये संक्रमित मिले हैं। अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में 27,934 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 44,520 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

प्रदेश में 5006 लोग होम आइसोलेशन में

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5006 लोग होम आइसोलेशन में है। अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को एक दिन में 91,830 सैम्पल की जांच की गयी। इस तरह कोरोना संक्रमण की जांच में 20 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 20,33,089 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में टेस्टिंग के लिये नियत स्टेटिक बूथ पर जाकर कोई भी आदमी अपनी कोरोना जांच करा सकता है।

जिन्हें भी किसी भी तरह के लक्षण या समस्या महसूस हो तो वे लोग टेस्टिंग सेंटरों पर जा कर अपनी जांच करा सकते है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पूल टेस्ट के तहत कुल 2833 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2746 पूल 5-5 सैंपल के और 87 पूल 10-10 सैंपल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,94,780 सर्विलांस टीम द्वारा 1,40,14,542 घरों के 7,11,09,414 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

RELATED ARTICLES

सीएम योगी ने बजाया पारंपरिक ढोल, ‘जनजाति भागीदारी उत्सव’ का किया शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'जनजाति भागीदारी उत्सव' का भव्य शुभारंभ किया। इस...

भारत की सनातन संस्कृति और जापान की शिन्तो संस्कृति के मेल की साक्षी होगी संगम नगरी

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में कुंभ नगरी प्रयागराज में जापानी और भारतीय स्थापत्य कला की साझी विरासत का होगा संगम प्रयागराज । संगम नगरी...

फिल्म गोलमाल 5 में नजर आएंगी करीना कपूर

मुंबई। बालीबुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर 45 की उम्र में भी अपने एक्टिंग स्किल्स और ग्लैमर से लोगों को अपना मुरीद बना लेती...

उत्तराखंड महोत्सव : गीत-संगीत व लोकनृत्य से सजा गोमती तट

10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव पंचम दिवसलखनऊ। महोत्सव के पंचम दिवस अपार भीड़, लगभग 150 स्टॉल सब फुल, उनमें मिल रहे विविध हस्तशिल्प उत्पाद, अन्य...

लखनऊ जू : बंदरों को गुड़, हिरण को लहसुन और पक्षी पीएंगे दाल

वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए किये जा रहे विशेष इंतजाम लखनऊ। सर्दी का मौसम शुरू होते ही प्राणि उद्यान में वन्यजीवों के रहन-सहन...

पूजा-अर्चना के साथ लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ

कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियालखनऊ। अवध बिहार योजना अवध शिल्प ग्राम (खुला क्षेत्र) लखनऊ उत्तर प्रदेश में लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ...

साजन-स्वरांश की गायकी से भक्तिरस में डूबे श्रोता

आरती, सुधा, सत्या, हेमा व संजोली को मिला सम्मानगौरैया संस्कृति महोत्सव : पहली शाम लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान के संस्कृति महोत्सव का पहला दिन पद्मभूषण...

ढोलक की थाप से भागीदारी उत्सव का हुआ शुभारंभ

ढोलक की गूंज और जनजातीय कलाकारों के पारंपरिक नृत्य ने बनाया माहौलजनजातीय संस्कृति का दिखा जीवंत प्रदर्शनलखनऊ। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर...

धरोहर में गूंजी पद्मश्री रोनू मजूमदार की बंसी और पं.रघुनंदन का गायन

यूपीएसएनए के स्थापना दिवस समारोह में गायन बना आकर्षण का केन्द्रलखनऊ 13 नवम्बर। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का स्थापना दिवस समारोह धरोहर गुरुवार...