वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़,संचालक समेत 3 युवतियां व एक ग्राहक गिरफ्तार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का बड़ा खुलासा हुआ है। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू के नेतृत्व में कैंट थाना पुलिस ने अर्दली बाजार स्थित प्रीतम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारकर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मौके से तीन युवतियां, एक ग्राहक और स्पा सेंटर का संचालक गिरफ्तार किया गया।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व कैंट थाने के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने किया। पुलिस टीम को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह स्पा सेंटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था। सेंटर में प्रवेश के लिए ग्राहकों को एक विशेष आईडी दी जाती थी, जिससे लॉग इन करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिलती थी। यह पूरा नेटवर्क तकनीकी रूप से सुनियोजित ढंग से चलाया जा रहा था।

गिरफ्तार की गई तीनों युवतियां वरुणा जोन की ही रहने वाली हैं। वहीं, गिरफ्तार ग्राहक की पहचान गौरा कला निवासी आज़ाद के रूप में हुई है। स्पा सेंटर का संचालक पंकज चौबे भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है, जो पहले भी लंका थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक मामले में पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने पंकज के मोबाइल की जांच की तो उसमें व्हाट्सएप पर कई संदिग्ध नंबर और चैट्स मिली हैं, जिससे इस नेटवर्क के और भी बड़े स्तर पर फैले होने की आशंका जताई जा रही है।

फरार आरोपी की तलाश

इस पूरे रैकेट का एक और मुख्य संचालक मनीष दीक्षित फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मनीष और पंकज मिलकर इस स्पा सेंटर को चला रहे थे और शहर के अन्य इलाकों में भी इनके नेटवर्क फैलने की आशंका है।

शहर में कई इलाकों में संचालित हैं ऐसे स्पा सेंटर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर, भेलूपुर, अस्सी, सिगरा, महमूरगंज और चितईपुर जैसे क्षेत्रों में भी स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार चलने की सूचनाएं हैं। इतना ही नहीं, कई अपार्टमेंटों में भी इस तरह की गतिविधियों के अड्डे बनाए जाने की खबरें पुलिस को मिली हैं।

पूर्व पुलिस कमिश्नर ने चलाया था सख्त अभियान

गौरतलब है कि पूर्व पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के कार्यकाल में स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी, जिसमें 150 से अधिक अवैध स्पा सेंटरों को बंद कराया गया था। अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर सक्रिय हो गई है और अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर में चल रहे सभी अवैध स्पा सेंटरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

मुख्यमंत्री योगी ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर की पुष्प वर्षा, असामाजिक तत्वों को दी कड़ी चेतावनी

मेरठ/लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कांवड़ यात्रा के पवित्र अवसर पर शिवभक्तों का स्वागत...

फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक के 25 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन का भावुक संदेश…तुम कभी हार न मानना

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर एक भावुक और...

दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के बीच 14 लोगों की मौत, 12 लापता

सियोल। दक्षिण कोरिया में पांच दिन से हो रही भारी बारिश के कारण वर्षाजनित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई और 12...