3 घंटे का खेल काबिलियत तय नहीं करेंगे, टीम इंडिया की हार पर बोले रोहित

बेंगलुरु। कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआती पारी में टीम के 46 रन पर आउट होने पर कहा कि वे तीन घंटे भारतीय टीम की काबिलियत तय नहीं करेंगे और इस आधार पर उनके खिलाडÞियों के बारे में कोई भी निर्णय अनुचित होगा। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार जज्बा दिखाते हुए 462 रन बनाये लेकिन न्यूजीलैंड इस मुकाबले को आठ विकेट से जीतने में सफल रहा। रोहित ने कहा कि एक सत्र में खराब खेल से उनकी टीम की गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेलने और कठिन परिस्थिति से वापसी करने की क्षमता तय नहीं होगी।

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं इस टेस्ट मैच पर ज्यादा ध्यान नहीं देने जा रहा हूं क्योंकि वे तीन घंटे यह तय नहीं करेंगे कि यह टीम क्या है। आप जानते हैं कि उन तीन घंटों के बारे में सोचना और उस आधार पर खिलाड़ियों को आंकना अनुचित होगा। भारतीय कप्तान ने कहा, टीम में हमें सकारात्मक माहौल बनाये रखना जरूरी है। हमें दूसरी पारी में बल्ले से इस मैच में वास्तव में वापसी करने का एक तरीका मिल गया था। हम टेस्ट मैच हार गए लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए इस मैच बहुत सारी अच्छी चीजें भी हुई हैं।

भारतीय कप्तान ने माना कि टीम ने कुछ गलतियां की है लेकिन आगामी मैच से पहले घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, हमने इस मैच में छोटी-छोटी गलतियां की हैं और हमें इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। इसका हालांकि यह मतलब नहीं कि सब कुछ खत्म हो गया है। हम पहले भी ऐसे मैच हार चुके हैं और उसके बाद हमने वापसी की है। इसलिए हम कोशिश करेंगे कि इस टेस्ट के बारे में ज्यादा न सोचें। रोहित ने कहा कि टीम का ध्यान 24 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले एक इकाई के रूप में मजबूत बने रहने पर है।

उन्होंने कहा, अब, यह घबराहट में आये बिना माहौल को शांत बनाये रखने के बारे में है। यह महत्वपूर्ण है कि हम मजबूत रहें और कोशिश करें और देखें कि हम दूसरे मैच में कैसे जीत हासिल कर सकते हैं। गर्दन में अकड़न के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल के स्थान पर टीम में आये सरफराज खान की बल्लेबाजी से रोहित काफी खुश है। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा, ऐसा लग रहा था कि एक समय हम मैच में आगे है। हमें ऐसा नहीं लगा कि हम 350 से पीछे हैं और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है। यह दुर्भाज्ञपूर्ण था कि शुभमन इस मैच से चूक गए। सरफराज ने उस मौके का फायदा उठाया और 100 रन बनाए। यह टीम के लिए अच्छा संकेत है।

रोहित ने कहा कि गिल इस समय ठीक महसूस कर रहे हैं और दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में किया जाएगा। रोहित ने कहा कि दूसरी पारी में 99 रन बनाने वाले ऋषभ पंत के साथ टीम सावधानी बरत रही है क्योंकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर पहुंचने की राह पर है। पंत को अपने आपरेशन वाले घुटने में चोट लगी थी और वह तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे थे। भारतीय कप्तान ने कहा, उसके पैर का बहुत बड़ा आॅपरेशन हुआ था। हमें बस थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जब वह बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ रहा था। हमें बस अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि उनके घुटने पर एक बड़ी सर्जरी हुई है।

RELATED ARTICLES

‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदला गया, अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ के नाम से होगी रिलीज़

पब्लिक डिमांड पर बदला गया फिल्म का नाम: अब 'द दिल्ली फाइल्स' नहीं, 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' मुंबई:निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की चर्चित...

द पाल्मस गोल्फ टूनार्मेंट : ओपन कैटेगरी में कर्नल राजावेलु बने विजेता

द पाल्मस गोल्फ टूनार्मेंट 2025 का आयोजनलखनऊ। रविवार को द पाल्मस गोल्फ क्लब, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के तत्वावधान में द पाल्मस गोल्फ टूनार्मेंट...

नदी पर बने पुल के नीचे रहस्यमय परिस्थितियों में मिला पुलिसकर्मी का शव

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 42 वर्षीय एक कांस्टेबल कैंट थाना क्षेत्र में नकटिया नदी पर बने पुल के नीचे रहस्यमय परिस्थितियों में...

Latest Articles