back to top

2600 बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर हुआ जम्प, सैकड़ों का बिल हजारों में बना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा अब तक लगभग 2600 से ज्यादा उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर में भार कई गुना तक कर गया जम्प जिससे सैकड़ों रूपये का बिल बन गया कई हजारों।

उपभोक्ता परिषद ने पूरे मामले को लेकर निदेषक वाणिज्य पावर कार्पोरेषन व निदेषक वाणिज्य मध्यांचल से की मुलाकात तो उड़ गये उनके होश कार्पोरेशन का आष्वासन मीटर निर्माता कम्पनी को अविलम्ब भेजी जायेगी नोटिस। 1 किलोवाट वाले उपभोक्ता का भार जम्प करके पहुंचा कहीं 65, कहीं 55 तो कहीं 60 किलोवाट कहीं कुछ और जिससे पूरे प्रदेष में उपभोक्ताओं में व्यापक आक्रोश।

पूरे प्रदेश में भारत सरकार की कम्पनी एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज लि0 (ई0ई0एस0एल0) द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर पर आज उपभोक्ता परिषद जो खुलासा करने जा रहा है, वह उपभोक्ता परिषद द्वारा पूर्व में कही गयी सभी बातों को सच साबित करेगा। पहले घटिया मीटर के चलते रीडिंग जम्पिंग के मामले में उपभोक्ता परिषद की शिकायत पर खुलासा होने के बाद कम्पनी को ब्लैक लिस्ट किया गया। अब प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के घर में लग रहे स्मार्ट मीटर पर लम्बे समय से काम कर रही उपभोक्ता परिषद की टीम ने जो मामला उजागर किया है, वह सभी के होश उड़ा देगा। अब तक प्रदेश में लगभग 7 लाख मीटर से ज्यादा लग चुके हैं।

वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर सहित राजधानी लखनऊ में उपभोक्ताओं के घर में लगे स्मार्ट मीटर अधिकतम भार का पैरामीटर बड़े पैमाने पर जम्प कर रहा है। 1 किलोवाट भार वाले उपभोक्ता का भार जम्प करके कहीं 65 किलोवाट, कहीं 55 तो कहीं 60 किलोवाट तक पहुंच गया, जिससे बिजली का बिल कई गुना अधिक तक बन गया। इन शहरों में यह संख्या लगभग 2600 के ऊपर पहुंच गयी है।

पावर कार्पोरेशन ने यह बात स्वतः मानी है और ई0ई0एस0एल0 को पत्र लिखा है कि वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में लगभग 2012 नग मीटर का भार अत्यधिक जम्प किया है, जिसमें मे0 जेन मेक मीटरों की संख्या 242 है और मे0 जीनस मेक मीटर की संख्या 1770 है। पावर कार्पोरेशन ने यह बात मानते हुए ई0ई0एस0एल0 से जवाब तलब भी किया है। स्मार्ट मीटर में भार जम्प के मामले में लखनऊ में यह संख्या लगभग 500 से अधिक है, जिसका अभी तक खुलासा हुआ है। यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने आज पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद इस पूरे प्रोजेक्ट को देख रहे पावर कार्पोरेशन के निदेषक वाणिज्य व मध्यांचल के निदेषक वाणिज्य से अलग-अलग मुलाकात की और उनके सामने तथ्य रखे, तो उन्होंने स्वीकार किया कि मामला गम्भीर है।

निदेषक वाणिज्य पावर कार्पोरेशन श्री ए0के0 श्रीवास्तव ने कहा जल्द ही कम्पनी को नोटिस भेजकर जो भी जरूरी कार्यवाही होगी की जायेगी। वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता परिषद ने मध्यांचल के निदेशक वाणिज्य को राजधानी लखनऊ के 3 विद्युत उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर संख्या देकर बिल निकलवाने की मांग उठायी। जब निदेषक वाणिज्य मध्यांचल ने बिल निकलवाया तो उनके भी होष उड़ गये। उदाहरण के तौर पर लखनऊ राजधारी के उपभोक्ताओं के जम्पिंग मामले निम्नवत् हैं-

उपभोक्ता का संयोजित भार जम्प के बाद का भार स्मार्ट मीटर संख्या (लेसा)
1 किलोवाट 65.53 किलोवाट जी0पी0 4397437
1 किलोवाट 65.03 किलोवाट जी0पी0 4491668
1 किलोवाट 55.19 किलोवाट जी0पी0 4493709
1 किलोवाट 60.48 किलोवाट जी0पी0 4527149
2 किलोवाट 55.76 किलोवाट जी0पी0 4518069

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब भार पैरामीटर जम्प कर रहा है तो निष्चिततौर पर मीटर में मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल उचित होगा कि जब भार जम्प कर रहा है तो हो सकता है यूनिट भी जम्प कर रही हो। ऐसे में इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करायी जाये और साथ ही घटिया मीटर निर्माता कम्पनियों को अविलम्ब ब्लैक लिस्ट किया जाये।

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा ई0ई0एस0एल0 कम्पनी को पिछले एक सप्ताह में जो पत्राचार पावर कार्पोरेशन मुख्यालय द्वारा किया गया है, वह बेहद चैंकाने वाला है। उसमें स्मार्ट मीटर में उठायी गयी अप्रत्याशित समस्याओं का उल्लेख करते हुए यहां तक लिखा गया है कि स्मार्ट मीटर वाले विद्युत संयोजन जोड़ने में समस्या उत्पन्न होने की वजह से पिछले सप्ताह प्रबन्ध निदेषक पश्चिमांचल/मुख्य अभियन्ता मेरठ के घर को रात में लगभाग 300 उपभोक्ताओं द्वारा अपनी समस्या का समाधान कराने हेतु घेराव तक किया गया। आगे कार्पोरेशन ने यह भी कहा है कि स्मार्ट मीटर के बारे में जनता के बीच गलत संदेश गया है और कार्पोरेषन की छवि धूमिल हुई है। अविलम्ब ई0ई0एस0एल0 जवाब दे अन्यथा स्मार्ट मीटर लगाये जाने की कार्यवाही पर रोक भी लगायी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

गुप्त नवरात्रि आज से, मां दुर्गा की होगी विशेष पूजा

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। आमतौर पर लोग चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बारे...

श्रीलंका की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे आगे रहे भारतीय

कोलंबो।साल 2025 में कुल 23 लाख पर्यटकों ने श्रीलंका की यात्रा की, जिनमें सबसे अधिक संख्या भारतीयों की रही। पर्यटन प्राधिकरण के आंकड़ों में...

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर 3.15 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

प्रयागराज। प्रयागराज में जारी माघ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या पर दोपहर 12 बजे तक 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में...

खरमास खत्म लेकिन मांगलिक कार्यों के लिए करना होगा इंतजार

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास समाप्त हो गया है, लेकिन इसके बावजूद अभी शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए थोड़ा इंतजार करना...

उत्तराखण्डी मशहूर लोकगायक गोविन्द दिगारी ने मचाई धूम

उत्तरायणी कौथिग-2026 रजत जयंती वर्ष के मेले का पंचम दिवस लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के पंचम दिवस का मुख्य आकर्षण उत्तराखण्ड...

पद्मश्री अनूप जलोटा की सुमधुर प्रस्तुति से सजेगा भातखण्डे का मंच

बेगम अख्तर की स्मृति में होगा आयोजनलखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में भारतीय संगीत की महान परंपरा को सजीव बनाए रखने तथा देश की...

बाल लीलाओं एवं गोवर्धन पूजा का भावपूर्ण प्रसंग

चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजितलखनऊ। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ...

गीता रसामृतम में भक्तों ने जाना सुखी जीवन, शुभ एवं अशुभ कर्मों का रहस्य

दो दिवसीय श्रीमद भगवत गीता ज्ञान महोत्सव गीता रसामृतम का आयोजनलखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन)सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ द्वारा दो दिवसीय...

हरे कृष्णा, हरे रामा और गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो से गूंजा अर्बन शेल्व्स

अर्बन स्लेव्स अपने सुसज्जित इंटीरियर्स और सुरुचिपूर्ण वातावरण के लिए देशभर में प्रसिद्ध लखनऊ। नवनिर्मित अर्बन स्लेव्स में इस्कॉन टेंपल की टीम ने सकारात्मक ऊर्जा...