back to top

देश में 26 ई-कॉमर्स कंपनियों ने उनके मंच के ‘डार्क पैटर्न’ से मुक्त होने की घोषणा की : सरकार

नयी दिल्ली। देश की 26 प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों ने उनके मंचों के ‘डार्क पैटर्न’ से मुक्त होने की घोषणा की है। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।इन 26 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में जेप्टो, जोमैटो, स्विगी, जियोमार्ट और बिगबास्केट शामिल हैं।डार्क पैटर्न भ्रामक ‘यूजर इंटरफेस’ के जरिये ऑनलाइन मचों के उपयोगकर्ताओं को धोखा देने या हेरफेर करने का तरीका है। ये लोगों को वेबसाइट एवं ऐप पर जानबूझकर ऐसे प्रारूपों में फंसाता है जिससे उपयोगकर्ता भ्रमित हो जाएं और ऐसा कदम उठाएं जो वास्तव में उन्हें नहीं उठाना चाहिए।

उपभोक्ता मामलों के विभाग ने बयान में कहा कि यह डिजिटल बाजार में उपभोक्ता हितों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इसमें कहा गया कि 26 प्रमुख ई-कॉमर्स मंचों ने स्वेच्छा से स्व-घोषणा पत्र प्रस्तुत किए हैं, जो ‘डार्क पैटर्न’ की रोकथाम एवं विनियमन, 2023 के दिशानिर्देशों के अनुपालन की पुष्टि करते हैं।विभाग उपभोक्ताओं को गुमराह करने या उनके साथ छेड़छाड़ करने वाली भ्रामक ऑनलाइन प्रथाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रहा है।इन 26 ई-कॉमर्स कंपनियों ने ‘डार्क पैटर्न’ की किसी भी उपस्थिति की पहचान, आकलन और उन्मूलन के लिए आंतरिक रूप से स्वयं तथा अन्य पक्ष से ‘ऑडिट’ कराए हैं।

बयान में कहा गया,सभी 26 कंपनियों ने घोषणा की है कि उनके मंच ‘डार्क पैटर्न’ से मुक्त हैं और किसी भी तरह के छेड़छाड़ वाले ‘यूजर इंटरफेस डिजाइन’ का इस्तेमाल नहीं करते हैं।केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कहा कि ये घोषणाएं अन्य कंपनियों को भी इसी तरह के स्व-नियमन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।‘डार्क पैटर्न’ की रोकथाम एवं विनियमन के लिए दिशानिर्देश 2023 को 30 नवंबर 2023 को अधिसूचित किए गए थे। ये 13 ‘डार्क पैटर्न’ की पहचान करते हैं और उन पर प्रतिबंध लगाते हैं।

इन 26 ई-कॉमर्स मंच में फार्म इजी, जेप्टो मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट इंटरनेट, मिंत्रा डिजाइन्स, वॉलमार्ट इंडिया, मेकमायट्रिप (इंडिया), बिगबास्केट (इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट्स), जियोमार्ट (रिलायंस रिटेल), जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, पेज इंडस्ट्रीज, विलियम पेन, क्लियरट्रिप, रिलायंस ज्वेल्स, रिलायंस डिजिटल, नेटमेड्स, टाटा 1एमजी, मीशो, इक्सिगो, मिलबास्केट, हैमलेज, अजियो, टीरा ब्यूटी (रिलायंस रिटेल लिमिटेड), ड्यूरोफ्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड और क्यूराडेन इंडिया शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की

केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में पावर कोच के रूप में शामिल हुए कोलकाता । आक्रामक हरफनमौला आंद्रे रसेल ने 16 दिसंबर को होने वाली...

जूनियर विश्व कप: स्पेन ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की

मदुरै । विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज स्पेन ने एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल डी मैच में रविवार...

दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया,स्कोर 52/1

रांची ।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती वन डे में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस...

कवि राजेश शलभ की गीता-काव्यामृत का लोकार्पण

हिन्दी संस्थान में हुआ लोकापर्णलखनऊ। राजधानी की साहित्यिक ,सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था बिम्ब कला केन्द्र के तत्वावधान में वरिष्ठ कवि राजेश अरोरा शलभ की...

धूमधाम से मनाया गया श्रीराम-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, जमकर झूमे भक्त

कथा पंडाल में उमड़ी भक्ति की बयार, झांकियाँ बनी आकर्षण का केंद्र लखनऊ। राजा दशरथ जी के घरवा, आज जन्में ललनवां…, कौशल्या के गोद खिलौना...

हस्तशिल्प महोत्सव: मॉडलिंग, नृत्य, लोकगीत से सजी शाम

पटना से बैदा बोलाई दा…दीपिका मिश्रा ने लोकगीत गाकर मोहा मन लखनऊ। स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन...

मोक्षदा एकादशी पर हुआ सामूहिक पाठ

गीता परिवार के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजनलखनऊ। श्री रामलीला समिति, महानगर लखनऊ तथा गीता परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार को प्रात:...

स्वर वाद्यों से शुरू हुई यूपीएसएनए की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता

-आज होगी अवनद्ध वाद्यों की प्रतिस्पर्धा लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का प्रथम चरण 1 से 3 दिसम्बर तक अकादमी...

नाटक उर्मिला ने दिया कर्तव्यनिष्ठता, त्याग, धैर्य और आत्म-नियंत्रण का संदेश

राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में नाटक का मंचनलखनऊ। यायावर रंगमंडल की ओर से चालीस दिवसीय अभिनय कार्यशाला के अंतर्गत तैयार नाट्य प्रस्तुति उर्मिला का...