टेक न्यूज। अगर आप अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Infinix कम्पनी अपने ग्राहकों को बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किया है। कम्पनी का Infinix Note 50 Pro+ 5G स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं जो स्मार्टफोन को और खास बनाएँगे। फोन Infinix Note 50 सीरीज के हाई एंड मॉडल के रूप में पेश किया गया है। Infinix Note 50 Pro+ में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि एक कर्व्ड एज डिस्प्ले है। इसमें FHD प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट है और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह फोन Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट से लैस है जिसके साथ 12GB LPDDR5x RAM की पेअरिंग है। आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर के बारे में —
Infinix Note 50 Pro+ 5G की कीमत
Infinix Note 50 Pro+ 5G की कीमत 370 डॉलर (लगभग 32,000 रुपये) है। फोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट्स में उतारा (via) है जिसमें टाइटेनियम ग्रे, एनचांटेड पर्पल, और रेसिंग एडिशन को शामिल किया गया है। फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Infinix Note 50 Pro+ 5G के फीचर
Infinix Note 50 Pro+ 5G में 6.78 इंच AMOLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिलता है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट के साथ आता है। जिसके साथ में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। फोन में 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। यानी कुल मिलाकर फोन में 24 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिल जाता है। Note 50 Pro+ 5G फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। जिसके साथ में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Infinix Note 50 Pro+ 5G एक बहुत ही इंटरेस्टिंग स्मार्टफोन लग रहा है! इसके कैमरा सेटअप और फीचर्स बहुत ही आकर्षक हैं, खासकर 50MP के Sony IMX896 प्राइमरी कैमरे और 6X ऑप्टिकल जूम वाले पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ। OIS (Optical Image Stabilization) की सुविधा तो और भी बेहतरीन है, जिससे लो-लाइट में भी अच्छे शॉट्स मिल सकते हैं। इसके अलावा, 32MP का फ्रंट कैमरा भी बहुत अच्छा है, जो सेल्फी प्रेमियों के लिए एक प्लस पॉइंट है।
इसमें JBL के डुअल स्पीकर और Android 15 के साथ XOS 15 की स्किन का कॉम्बिनेशन साउंड और सॉफ़्टवेयर एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है। Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.4, और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी इसे पूरी तरह से पावरफुल बनाते हैं। IP64 रेटिंग का मतलब है कि डिवाइस थोड़ी बहुत धूल और पानी से भी बच सकता है, जो कि एक बढ़िया सुरक्षा फीचर है।