वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। बारिश के साथ ही डेंगू का डंक भी तेज हो गया है। बीते चौबीस घंटों के दौरान शहर में 23 लोग इसकी चपेट में आ गये हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज चन्दरनगर व इन्दिरानगर के हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को चंदर नगर में 3, इंदिरा नगर में 4, अलीगंज में 4, ऐशबाग में 1, चिनहट में 3, माल में 1, मोहनलालगंज में 1, एन के रोड में 1, सिल्वर जुबली में 3 और टूडियागंज में 2 मरीज मिले। इस दौरान टीम ने 855 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर 11 लोगों को नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई व जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने भी डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव कराया।