मेक्सिको सिटी। उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में शनिवार को एक डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लगने और विस्फोट होने से बच्चों सहित कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोनोरा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में बताया कि आग सोनोरा राज्य की राजधानी हर्माेसिलो शहर में लगी।
सोनोरा के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास चावेज ने बताया कि कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है और घायलों को हर्माेसिलो के छह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।सालास चावेज ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लोगों की मौत सांस के साथ जहरीली गैस शरीर में जाने के कारण हुई।
उन्होंने कहा, हमें फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि आग जानबूझकर लगाई गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच करेंगे।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में वाल्डो के स्टोर में भीषण आग लगी हुई दिखाई दे रही है। एक वीडियो में एक जला हुआ आदमी स्टोर के प्रवेश द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा नजर आ रहा है।





