भक्तों द्वारा सामूहिक पूजन किया गया
लखनऊ। जैन मंदिर गोमती नगर का 22 वा स्थापना दिवस गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर का स्थापना व पंचकल्याणक 3 से 8 फरवरी 2003 को मुनि श्री सौरभ सागर जी के सानिध्य में हुआ था। इस अवसर पर 1008 भगवान बाहुबली स्वामी का 108 कलशों से मस्तकाभिषेक किया गया। शांति धारा का सौभाग्य डॉ सारांश, अमित, रचित, विकास जी परिवार को मिला, इसके बाद भक्तों द्वारा सामूहिक पूजन किया गया। इस अवसर पर 48 दीपकों से भक्तामर दीपार्चन भी हुआ। आज ही के दिन आचार्य विद्यासागर जी का प्रथम समाधि स्मृति दिवस भी मनाया गया। भक्तों ने उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शाम को 22 दीपकों से आरती एवं समाज के लोगों द्वारा आचार्य विद्यासागर जी का गुणानुवाद किया गया। कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष पीके जैन मंत्री आलोक जैन, संदीप सुकांत, निकांत, अमित, विनय कपूर, गजेंद्र, जयकुमार,पंडित पीयूष आदि उपस्थित रहे एवं महिला मंडल की श्रीमती अनीता, दीपाली, अर्चना, जूली आकांक्षा, दीपिका, सपना, मनीषा जैन आदि उपस्थित रही।