लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नति देने पर सहमति जता दी है। वहां से कार्यवृत्त जारी होने के बाद सूबे से इनको पदोन्नति देने संबंधी पत्र फिर से भेजा जायेगा। इसके बाद इन 22 पीसीएस अफसरों को आईएएस पद पर पदोन्नति देने संबंधी आदेश जारी होगा।
संघ लोक सेवा आयोग में मंगलवार को दिल्ली में हुई विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में आईएएस के रिक्त 26 पदों के सापेक्ष तीन गुना नामों पर चर्चा हुई। एक-एक नामों पर विस्तार से चर्चा के बाद वर्ष 1997 के एक और वर्ष 1998 के 21 पीसीएस अफसरों को पदोन्नति देने पर सहमति बनी। वर्ष 1997 बैच के एक पीसीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह को पदोन्नति देने पर सहमति बनी है।
इनमें वर्ष 1998 बैच के बद्रीनाथ सिंह, राकेश चंद्र शर्मा, अंजनी कुमार सिंह, राजकुमार प्रथम, डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, सौम्य श्रीवास्तव, गरिमा यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, जयशंकर दुबे, ओम प्रकाश वर्मा, राकेश कुमार मालपानी, आशुतोष कुमार द्विवेदी, अविनाश सिंह, आनंद कुमार, जंग बहादुर यादव प्रथम, मनोज कुमार, आलोक कुमार, अजय कांत सैनी, अनिल कुमार यादव, शीलधर सिंह यादव और गिरिजेश कुमार त्यागी को पीसीएस से आईएएस के पद पर पदोन्नति देने पर सहमति बनी है।
इन अफसरों का लिफाफा बंद : संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में वर्ष 1994 बैच के उदयी राम व भीष्म लाल वर्मा और वर्ष 1997 बैच के हरिश चंद्र व धनश्याम सिंह के नाम पर भी विचार हुआ। इन अधिकारियों की जांच चल रही है, इसलिए इन्हें प्रोविजनल पदोन्नति देने पर सहमति बनी। जांच पूरी होने तक इनका लिफाफा बंद रहेगा। इसमें से उदयीराम जुलाई 2020 में रिटायर हो चुके हैं।