भजन गायक शशांक शेखर ने किया सुंदरकांड का पाठ
लखनऊ। आज लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी को 21 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। सुबह भक्तों द्वारा सिंदूर का चोला चढ़ाया गया भव्य सिंगर एवं आरती के बाद भंडारा प्रारंभ हुआ। मंदिर के मुख्य सेवादार डॉ विवेक टंगड़ी एवं पंकज सिंह भदोरिया द्वारा बाल हनुमान जी की अष्टधातु की लेटी हुई मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया गया। पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने हनुमान जी को प्रसाद अर्पण कर आरती उतारी। शाम को भजन गायक शशांक शेखर द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। रात में हनुमान जी का पुन: फूलों से श्रृंगार किया गया और भव्य आरती उतर गई। रात तक भंडारा निरंतर चलता रहा। इस अवसर पर ट्रस्ट के रिद्धि किशोर गौड़ ,अल्केश सोती ,लवलीन खोसला, आशीष अग्रवाल, अजय मेहरोत्रा, जगदीश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार ,सुरेंद्र सूदन ,राहुल मेहरोत्रा सहित भक्त उपस्थित थे।