जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्राइडल और ज्वेलरी शो ‘शादियां’ के छठे संस्करण का भव्य आयोजन हुआ। इस फैशन शो में मॉडल्स ने रैंप पर वॉक करते हुए वर्ष 2026 के लिए खास तौर पर तैयार किए गए ब्राइडल वियर (दुल्हन के परिधान) और आकर्षक लाइटवेट ज्वेलरी कलेक्शन को प्रदर्शित किया।

क्लार्क्स आमेर में आयोजित इस उत्सव में देश भर के डिजाइनरों ने हिस्सा लिया। इस बार के संस्करण का खास आकर्षण 2026 में ट्रेंड में रहने वाले हल्के वजन के दुल्हन के गहने और परिधान रहे, जिन्हें मॉडर्न ब्राइड्स की ज़रूरतों और आराम को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

लाइटवेट गोल्ड, डायमंड, कुंदन, मीना और पोल्की की पारंपरिक और एक्सपेरिमेंटल ज्वेलरी को मॉडल्स ने शानदार तरीके से रैंप पर पेश किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस शो में नई ब्राइड्स के लिए ज्वैलरी और ब्राइडल वियर के विभिन्न स्टाइल्स को प्रस्तुत किया गया, जो आने वाले वेडिंग सीजन के लिए नए ट्रेंड्स सेट करेगा।
