12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं की तमन्ना

ज्योत्सना यादव ने 99.4 अंक पाकर राजधानी में पहला स्थान हासिल किया

विशेष संवाददाता
लखनऊ। सीबीएसई 12वीं के नतीजे में एलपीएस साउथसिटी की छात्रा ज्योत्सना यादव ने 99.4 अंक प्रतिशत के साथ राजधानी में पहला स्थान हासिल किया है। ज्योत्सना ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की छात्रा हैं। ज्योत्सना आईएएस बनने के बाद राजनीति में आना चाहती हैं। उनका मानना है कि इसके जरिये उन्हें आईएएस बनकर जमीनी हकीकत को समझने का मौका मिलेगा। इस अनुभव का प्रयोग वह राजनीति में बेहतर तरीके से कर सकेंगी। इन्दिरा गांधी और अटल विहारी वाजपेयी उनके आदर्श हैं। उनका कहना है कि आने वाला जमाना तकनीक पर ही आाधारित रहेगा। पिता बाल कृष्ण यादव हाईकोर्ट मेंतैनात हैं। मां किरन यादव गृहिणी हैं। ज्योत्सना के इतिहास और भूगोल में 100 अंक आए हैं। जबकि हिन्दी, अंग्रेजी व अर्थशास्त्र में 99 अंक मिले हैं। उन्हें पढ़ाई के साथ- साथ बैडमिंटन खेलने का शौक है।

 

एलपीएस सेक्टर डी के छात्र अभिनव गौर ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अभिनव डॉक्टर बनना चाहते हैं। उनका कहना है कि कोराना महामारी की परिस्थिति को देखते हुए परीक्षा न कराने का एक बेहतर निर्णय लिया गया। नई- नई चीजों के बारे में जानने का शौक है। हमेंशा सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। यदि आात्मबल मजबूत हो तो हर कार्य में सफलता जरूर मिलेगी। पिता अजय प्रकाश गौर लोको पायलट हैं। मां सारिका गौर गृहिणी हैं। अभिनव को रसायन विज्ञान में 100 अंक मिले हैं। अंग्रेजी, बायो, भौतिक विज्ञान व फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक आए हैं। नेहरू रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा ईशा अग्रवाल ने 99.2 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। क्लैट परीक्षा में भी 95 पर्सेंटाइल हासिल किया है। उनका सपना एलएलबी करने के बाद आईएएस बनना है। मनोविज्ञान में 100 अंक मिले हैं। वहीं इतिहास, अंग्रेजी, भूगोल व अर्थशास्त्र में 99 अंक प्राप्त हुए हैं। पिता गौरव गुप्ता व्यवसायी हैं। मां नीशू गुप्ता गृहिणी हैं। किताबें पढ़ने का शौक हैं।

 

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्रा हिना नायला ने 99 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास की हैं। वह इंग्लैंड से मनोविज्ञान में बीएससी आॅनर्स करना चाहती हंै। इसके बाद रिसर्च के क्षेत्र में जाना है। मनोविज्ञान में 100, अंग्रेजी, बिजनस स्टडीज, इंटरप्रेन्योरशिप में 99 अंक मिले हैं। वहीं एकाउंटेसी में 98 अंक आए हैं। खाली समय में कहानियां लिखना पसंद है। मां नायला जमाल आईआईएलएम की डायरेक्टर हैं। हिना का मानना है कि बोर्ड ने परिस्थिति को देखते हुए परीक्षा न कराने का अच्छा निर्णय लिया गया था।नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा अंजली पाण्डेय ने 99 प्रतिशत अंक पाए हैं। अंग्रेजी, हिन्दी, भूगोल व समाजशास्त्र सभी विषय में 99 अंक प्राप्त किये हैं। अब डीयू से भूगोल विषय में बीए आनर्स करना है। इसके बाद आईएएस की तैयारी करनी है। इनको खाली समय में गाने सुनने का शौक है। पिता संजय पाण्डेय दिव्यांग बच्चों को पढ़ाते हैं। मां कुसुम पाण्डेय गृहिणी हैं।

RELATED ARTICLES

इरानी और वावसोरी फिर बने अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल चैंपियन

न्यूयॉर्क। सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार की रात को खेले गए एक कड़े फाइनल में जीत...

रणजी ट्रॉफी से पहले रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, टीम में बने रहेंगे

मुंबई । अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र से पहले गुरुवार को मुंबई के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया...

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 373.33...