भाजपा में शामिल हुए संजय सिंह, पत्नी को भी दिलाई सदस्यता

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। संजय सिंह और उनकी पत्नी ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। वे असम से राज्यसभा सांसद थे। अमेठी में मजबूत पकड़ रखने वाले संजय इस बार सुल्तानपुर से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन मेनका गांधी से उन्हें हार दिया था। वे गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते थे। बता दें कि संजय सिंह ने मंगलावर को कांग्रेस पार्टी एवं राज्‍यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि वे भाजपा में शामिल होंगे।

 

भविष्य के बारे में नहीं सोच रही कांग्रेस

संजय ने मंगलवार राज्‍यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू के द्वारा इस्‍तीफा मंजूर होने पर कहा था कि कांग्रेस अभी भी अतीत में है और भविष्‍य के बारे में नहीं सोच रही। पूरा देश इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ खड़ा है। यदि पूरा देश उनके साथ है तो मैं भी पीएम के साथ हूं। साथ ही उन्होंने कहा था कि वे बुधवार को भाजपा में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 373.33...

सेबी शेयर वायदा कारोबार की अवधि, परिपक्वता में सुधार करेगा : सेबी चेयरमैन

मुंबई । भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि नियामक शेयर वायदा कारोबार की अवधि एवं...

हमले के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता घबराई हुई हैं, घर से कर रही है काम : कपिल मिश्रा

नयी दिल्ली । दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को गंभीर शारीरिक चोट आई है और हमले...