मूलर ने रूसी हस्तक्षेप की जांच पूरी की, रिपोर्ट अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को सौंपी

18

वाशिंगटन। विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर ने साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप और डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान में उसकी मिलीभगत के आरोपों की करीब दो साल की जांच पर अपनी बहु-प्रतीक्षित रिपोर्ट सौंप दी है।

न्याय विभाग के एक अधिकारी ने बताया

न्याय विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मूलर की रिपोर्ट में आगे किसी और पर अभियोग चलाने की सिफारिश नहीं की गई। एफबीआई के पूर्व निदेशक मूलर ने 22 महीने की जांच के दौरान तीन कंपनियों और 34 लोगों पर आपराधिक आरोप लगाए जिनमें से सात ने दोष स्वीकार कर लिया और एक को दोषी ठहराया गया। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से भी सवाल किए जिसका उन्होंने लिखित में जवाब दिया। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है। मूलर ने शुक्रवार को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार को रिपोर्ट सौंपी।

बार ने कांग्रेस के नेताओं को बताया कि

बार ने कांग्रेस के नेताओं को बताया कि वह जितना संभव हो सके, उतना जल्द इस सप्ताहांत इसकी संक्षिप्त रिपोर्ट सौंप सकते हैं। ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे हैं कि वह दुर्भावनापूर्ण रूप से निशाना बनाए जाने के पीड़ित हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके प्रचार अभियान और रूस के बीच कोई मिलीभगत नहीं थी। इस घटनाक्रम पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, अगला कदम अटॉर्नी जनरल बार पर निर्भर करता है और हम प्रक्रिया का इंतजार करेंगे। व्हाइट हाउस को विशेष अधिवक्ता की रिपोर्ट नहीं मिली है या न ही उसके बारे में बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here