कुम्भ मेले में 2500 प्रवासी भारतीयों के आने की संभावना

33
EDS PLS TAKE NOTE OF THIS PTI PICK OF THE DAY:::::::: Allahabad: A sea of devotees gathered to take bath at Sangam on the occasion of Makar Sankranti, the first Shahi Snan, during Kumbh Mela 2019 in Allahabad (Prayagraj), Tuesday, Jan 15, 2019. (PTI Photo) (PTI1_15_2019_000252B)(PTI1_15_2019_000285B)

प्रयागराज। वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस समाप्त होने के बाद 24 जनवरी को करीब 2500 प्रवासी भारतीयों के यहां कुम्भ मेले में आने की संभावना है। प्रवासी भारतीय यहां अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन भी करेंगे। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह ने मेला क्षेत्र स्थित मीडिया सेंटर में शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने यहां उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया जहां प्रवासी भारतीय जाएंगे।

4,000-4,500 प्रवासी भारतीयों ने अपना पंजीकरण कराया

उन्होंने कहा, 4,000-4,500 प्रवासी भारतीयों ने अपना पंजीकरण कराया है और हम मोटे तौर पर 2500 प्रवासी भारतीयों के कुम्भ मेले में आने की उम्मीद कर रहे हैं। वे विशेष बसों से यहां आएंगे और सीधे टेंट सिटी जाएंगे जहां रिफ्रेशमेंट के बाद वे बोट के जरिए संगम पहुंचेंगे। मंत्री ने बताया कि जो प्रवासी भारतीय संगम में स्नान करना चाहेंगे, उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगम में स्नान और पूजा करने के बाद वे अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन करने जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीयों को सेक्टर 19 में कला ग्राम, संस्कृति ग्राम और वेंडिंग जोन दिखाया जाएगा एवं रात्रि में वे विशेष ट्रेनों से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here